पत्नी ने पति को गैर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा तो पति संस्कृत में करने लगा बात,फिर..

पत्नी ने पति को गैर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा तो पति संस्कृत में करने लगा बात,फिर..

अहमदाबाद। आधुनिकता के इस दौर में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर रखना आम बात हो गई है। विदेशों के बाद भारत में भी एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें सामने आने लगी है।

इतना ही नहीं कई बार तो अवैध रिश्ते सामने आने के बाद बीच सड़क पर पतियों की पिटाई के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ होटल में पकड़ लिया। पति के कमरे के बाहर खड़ी होकर पत्नी दरवाजा खोलने के लिए कहती रही, लेकिन पति ने दरवाजा खोला ही नहीं। इतना ही नहीं पति अपनी पत्नी से संस्कृत में बात करने लगा था। वहीं, पति ने जब दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी ने ‘अरहम्’ की टीम को मामले की सूचना दी।

‘अरहम्’ की टीम ने होटल में पहुंचर महिला के साथ कमरे में बंद युवक को दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन पति फिर से संस्कृत में बात करने लगा। उसने अरहम की टीम से कहा- अहम अधुना कार्ये अस्मि, पश्चात् मां द्रुष्टुं आगच्छतु’। युवक की बात सुनकर अरहम् की टीम के भी होश उड़ गए। इसके बाद अरहम् की टीम ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो उसने तत्काल दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलवाने के लिए अरहम् और महिला को करीब 3 घंटे का समय लगा।

अमरनाथ यात्रा में दोनों को रखा अगल-बलग के कमरे में

बताया गया कि पति बिजनेस के सिलसिले में मुंबई गए हुए थे इसी दौरान उनकी मुलाकात एक दूसरी महिला से हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई और फिर इश्कबाजी शुरू हो गई। महिला का पति अपनी प्रेमिका को लेकर मुंबई से अमरनाथ की यात्रा पर निकल गया। यहां पति ने दो अलग-अलग कमरे बुक कराए और पत्नी को भी अमरनाथ बुला लिया। यहां एक कमरे में पत्नी तो दूसरे कमरे में प्रेमिका को ठहराया और पांच दिनों तक दोनों के साथ यात्रा का मजा लेता रहा। वहीं, अमरनाथ यात्रा से लौटने के बाद पति ने अहमदाबाद के एक लग्जरी होटल में प्रेमिका के लिए कमरा बुक कराया, जहां पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। साभार आईबीसी 24.

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने