आजमगढ़। पवई बाजार के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान बुधवार की रात प्रसूता की मौत हो गई। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया।
अस्पताल संचालक और डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामा होते देख अस्पताल संचालक समेत सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए। पति ने डाक्टर, अस्पताल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी सविता पाल (28) पत्नी अजय कुमार पाल को बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे पवई बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। पति अजय का आरोप है कि डाक्टर ने जांच के बाद सामान्य प्रसव होने की बात कही। कुछ घंटे बाद कहा कि सविता की हालत गंभीर है। ऐसे में अब ऑपरेशन से प्रसव करना होगा। उसे ऑपरेशन से बेटा पैदा हुआ। ऑपरेशन के बाद सविता की हालत बिगड़ने लगी। उसे अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। बार-बार कहने के बाद भी डॉक्टर ने उसे रेफर नहीं किया। बुधवार देर रात अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन गुरुवार सुबह दस बजे लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रखकर हंगामा करने लगे। वे डाक्टर, अस्पताल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही पवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। मृत सविता के पति अजय कुमार ने डॉक्टर, अस्पताल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रसूता की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक डा. एचएल सरोज ने बताया कि मैं अवकाश पर हूं। कार्यभार डा. मनोज कुमार देख रहे हैं। डा.मनोज कुमार का कहना है मामले की जानकारी हुई है। जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें