सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने डकैत मंगेश यादव एनकाउंटर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया.
संजय निषाद ने कहा कि सपा सरकार में रेल आंदोलन के दौरान उनके भाई को पुलिस ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था. उनके ऊपर 302 का मुकदमा दर्जा कर दिया था. क्या तब पुलिस भक्षक नहीं थी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.
बाद मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने कहा कि अपराधियों की जाति नहीं होती है. आज अपराधी प्रदेश छोड़ रहे हैं. दुष्कर्म पर सपा के एक बड़े नेता ने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है. मंत्री संजय निषाद ने मंगेश यादव के एनकाउंटर पर राहुल गांधी व अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर कहा कि जब 2015 में वो रेल आंदोलन कर रहे थे, तो गोरखपुर में पुलिस की गोली से मेरे उनके भाई अखिलेश निषाद की मृत्यु हो गयी थी. तब सपा की सरकार थी. उन्हें 302 का मुल्जिम बना दिया गया था. उन्होंने पूछा क्या तब पुलिस भक्षक नहीं थी? उन्होंने कहा की अगर तब मेरा समाज न होता तो आज आपके बीच में खड़ा नहीं होता. जो जैसा रहता है, उसे उसे वैसा ही लगता है. हमारी सरकार में सब निष्पक्ष है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं. समाज के चार स्तम्भ हैं, सभी अपने कार्यों को बखूबी निभा रहे हैं.
सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही
वहीं चप्पल पहन कर एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कह रहा है उसी से पूछा जाना चाहिए. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. जनता से जो वादा किया था, भय मुक्त, माफिया मुक्त और जो भी अपराधी रहेंगे उन्हें कम से कम उत्तर प्रदेश छोड़ कर जाना ही पड़ेगा, उसे पूरा कर रहे हैं. पहले की सरकारों में अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे, अब पुलिस अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ रही है. अगर अपराधी को पकड़ने के दौरान वह कुछ करता है तो पुलिस भी अपना काम करेगी.
आरोपी नेता को पार्टी से नहीं निकालती सपा
मऊ जनपद में महिला अधिवक्ता के साथ दुष्कर्म करने वाले सपा नेता पर उन्होंने कहा कि उनके ही एक नेता कहते थे लड़कों से गलती हो जाती है, उनके डीएनए में ही है. उस सपा नेता को पार्टी से निकाला भी नहीं जाता है. उनके पार्टी का महानगर अध्यक्ष है, सदन में आवाज़ उठी जेल गया, लेकिन आजतक पार्टी से निकला नहीं गया. सपा को किससे प्रेम है ये साफ पता चलता है. ऐसी कोई भी बात अगर सामने आती है तो उसे पार्टी से बाहर निकालना चाहिए. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें