आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व अपहृत की गईं दो सगी बहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली।
अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की सगी नाबालिग बहनें 17 सितंबर की देर शाम को घर से शौच के लिए जा रही थीं। आरोप है कि रास्ते में कार सवार युवकों ने उन्हें अगवा कर कार में बैठा लिया। शोर मचाने पर उनका भाई पहुंचा और गांव के कुछ लोगों की मदद से कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवार उन्हें धक्का मारकर भाग निकले। इस मामले में दूसरे दिन अहरौला थाने की पुलिस ने अपहृत किशोरियों की मां की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को अपहृत दोनों सगी बहनों को गांव के ही एक कंपोजिट विद्यालय के समीप से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली। पकड़े गए युवकों में हिमांशु पुत्र राधेश्याम गौतम, साहिल पुत्र हीरालाल और अंगद पुत्र शिव पूजन सभी ग्राम मित्तूपुर भिटौरा थाना पवई के निवासी हैं। साभार एचटी।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें