किसान नेता अजित सिंह का मेहनत लाया रंग, आधार कार्ड दिखाकर डोभी के लोगों को टोल पर फ्री एंट्री

किसान नेता अजित सिंह का मेहनत लाया रंग, आधार कार्ड दिखाकर डोभी के लोगों को टोल पर फ्री एंट्री

जौनपुर। वाराणसी-आजमगढ फोरलेन पर बने बलिरामगंज ट्रोल प्लाजा पर स्थानीय किसानों को राहत दिए जाने की मांग को लेकर रविवार को जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

किसान नेता अजित सिंह की अगुआई में काफी किसान इस बैठक में हिस्सा लिए। इस दौरान डोभी ब्लॉक के लोगों के लिए आधार कार्ड दिखा फ्री इंट्री रहेगी यह तय हुआ। इस दौरान नेशनल हाईवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। किसान नेता अजीत सिंह ने ज्ञापन सौंपने हुए प्रशासन से कहा कि किसान तब तक टोल नहीं देगा जब तक सड़क नहीं बनती। साथ ही डोभी और बनारस के लोगों का टोल माफ किया जाए। फोरलेन पर सडक दुघर्टना होने पर नेशनल हाइवे मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दे। जौनपुर जनपद के सत्रह गावों की अधिग्रहित जमीन का तत्काल मुआवजा भुगतान दिया जाए। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने