Jaunpur: दबंगों ने पत्रकार के पुत्र पर किया हमला,बचाने पहुंचे पत्रकार को भी मारपीट कर किया जख्मी, केस दर्ज

Jaunpur: दबंगों ने पत्रकार के पुत्र पर किया हमला,बचाने पहुंचे पत्रकार को भी मारपीट कर किया जख्मी, केस दर्ज

जौनपुर। मनबढ़ बदमाशों ने पत्रकार के पुत्र को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया। बचाने पहुंचे पत्रकार को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। हालांकि ग्रामीणों को जुटता देखकर बदमाश भाग गए।

गौराबादशाहपुर के केशवपुर गांव निवासी लक्ष्मी मौर्य दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। उनका पुत्र पवन मौर्य रोज की तरह मंगलवार को चौकियां सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गया था। वापस आते समय केशवपुर के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने बाइक में धक्का मार कर गिरा दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक कार से उतरे दो बदमाशों ने लाठी डंडे एवं राॅड से हमला बोल दिया। शोर सुनकर थोड़ी ही दूरी पर दुकान पर मौजूद पिता लक्ष्मी मौर्य उसे बचाने को दौड़े तभी पीछे से दो अन्य बाइक पर आए चार बदमाशों ने हमला बोल दिया। हालांकि शोर सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। खुद को घिरता देखकर बदमाश मौके से वाहन पर बैठकर फरार हो गए। घटना में पवन मौर्या (20) एवं पिता लक्ष्मी मौर्या (50) घायल हो गए। एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच हो रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसी फुटेज के सहारे से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने