आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर रना (खपुरा) गांव में मनबढ़ युवक ने मेला देकर आ रहे तीन लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दो की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अतरौलिया बाजार निवासी आकाश (20) अपने साथी दीपक और अमित के साथ शुक्रवार की रात मेला देखने गया था। तीनों मेला देखकर रात करीब 11.30 बजे घर आ रहे थे। तभी तीन-चार की संख्या में मनबढ़ युवक पूरब पोखरा के समीप बैठे हुए थे। जैसे ही तीनों उधर से गुजर रहे थे तभी युवक गाली देने लगे और चाकू से हमला कर दिया। हमले में आकाश के गर्दन पर गंभीर चोट लगी है। दीपक और अमित भी घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से आकाश और अमित की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें