आजमगढ़। दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि को देखत हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने जिले में शुक्रवार को कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों से 11 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए।
साथ ही टीम द्वारा 15 क्विंटल डोडा बर्फी, 25 क्विंटल मिल्क केक, दस क्विंटल पेड़ा, डेढ़ क्विंटल खोवा की मिठाई एवं दो क्विंटल खोवा नष्ट कराया गया।
जिले में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ विशेषकर खोया, दूध, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए गठित टीम ने शुक्रवार को रोडवेज बस स्टैंड सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में छापा मारा। इस दौरान एक रोडवेज बस स्टैंड से एक मिठाई का नमूना संग्रहित किया गया और डेढ़ क्विंटल खोवा की मिठाई की 45 हजार की नष्ट कराई गई। साथ ही लावारिस मिले 60000 रुपये का दो क्विंटल खोवा भी नष्ट किया गया।
टीम द्वारा छतवारा स्थित एसएस हाउस मिठाई के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही करते हुए बर्फी, डोडा बर्फी व कटा पिस्ता का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टीम द्वारा अब तक कुल 11 खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहित किए गए हैं। संकलित नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। छापेमारी दल में रजनीश कुमार, गोविंद यादव, कीर्ति आनंद, संजय कुमार तिवारी, सुचित प्रसाद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमर नाथ, बेबी सोनम आदि रहें। साभार ए यू।
![]() |
फोटो साभार डीबी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें