बंदूक की नोक पर चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने कॉलेज की तिजोरी से उड़ाए 55 हजार रुपये

बंदूक की नोक पर चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने कॉलेज की तिजोरी से उड़ाए 55 हजार रुपये

जौनपुर। बदलापुर कस्बे के श्री राम जानकी इंटर कॉलेज सरोखनपुर में मंगलवार रात पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर चौकीदार को बंधक बनाकर तिजोरी तोड़ी और उसमें रखे 55 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि चौकीदार छोटेलाल पाल रात में विद्यालय में सोया था। रात एक बजे के करीब दीवार फांदकर घुसे पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे बंधक बना लिया। तीन बदमाश वरिष्ठ लिपिक के कक्ष का ताला तोड़कर तिजोरी तक पहुंचे। इसके बाद तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 55 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात निकाल लिया। जाते-जाते चौकीदार को जान से मारने की धमकी भी दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि चौकीदार के पास मोबाइल नहीं था, इसलिए वह रात में सूचना नहीं दे पाया। सुबह किसी तरह घटना की सूचना हमें दी। सुबह पहुंचने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि विद्यालय में निर्माण चल रहा है। कुछ फीस के और कुछ निर्माण के लिए पैसे रखे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना पर जांच-पड़ताल की जा रही है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र, फोटो साभार डीबी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने