पिकनिक मनाने गए दंपत्ति के साथ हैवानियत, पीड़िता के पति को बांधकर उसके सामने ही 8 लोगों ने किया गैंगरेप

पिकनिक मनाने गए दंपत्ति के साथ हैवानियत, पीड़िता के पति को बांधकर उसके सामने ही 8 लोगों ने किया गैंगरेप

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से गैंग रेप की घटना सामने आई है। रीवा के गुढ़ में पिकनिक मनाने गए दंपत्ति के साथ हैवानियत की गई। सोमवार को युवा दंपत्ति पिकनिक मनाने गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरव बाबा पहाड़ क्षेत्र में गए हुए थे वे मंदिर के थोड़ा आगे पहाड़ी में नाले के पास बैठे थे।

इस दौरान कुछ दूरी पर पार्टी कर रहे आधा दर्जन दरिंदे नशे की हालत में वहां पहुंच गए। उन्होंने युवक को धमकाया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे दूसरी जगह ले गए इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ दरिंदगी की।

गैंगरेप की घटना को 8 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप सहित 340/24 धारा 296, 127 दो, 115, 351 तीन, 70 ए 79 तीन पांच बीएन एस की धाराएं दर्ज की है।

एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले में गुढ़ निवासी रामकिशन कोरी, गुढ़ निवासी दीपक कोरी, गुढ़ निवासी रावेश कुमार गुप्ता, रामपुर बघेलान निवासी सुशील कोरी, गुढ़ निवासी राजेंद्र कोरी, नईगढ़ी निवासी तरुण कोरी सहित नईगढ़ी निवासी लवकुश कोरी को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में शामिल गुढ़ निवासी रजनीश कोरी की तलाश में टीम भेजी गई है जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपियों ने दरिंदगी का वीडियो किया रिकॉर्ड

महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर फव्वारे के पास पांच लोगों ने बारी-बारी से उससे बलात्कार किया। एसपी सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता के पति को उस जगह से काफी दूर बंधक बना लिया, जहां पर हमला हुआ था। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

इस बीच, मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पीड़िता के पति को बांधकर उसके सामने ही उससे बलात्कार किया गया। उन्होंने मीडिया से कहा, "यह घटना दो दिनों तक सार्वजनिक नहीं हुई। क्या यह जंगल राज नहीं है? राज्य का गृह विभाग लाचार हो गया है।" उन्होंने कहा कि गृह विभाग का नाम बदलकर "जंगल राज विभाग" कर दिया जाना चाहिए।

दो दिनों तक क्यों सार्वजनिक नहीं हुई घटना?

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में अपराध सबसे अधिक है और राज्य में प्रतिदिन 18 से 20 लड़कियों से बलात्कार होता है। यह घटना दो दिनों तक सार्वजनिक नहीं हुई। क्या यह जंगल राज नहीं है? राज्य का गृह विभाग लाचार हो गया है। साभार आर,भारत।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने