महिला सिपाही ने वर्दी में बनाया रील;रील वायरल होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

महिला सिपाही ने वर्दी में बनाया रील;रील वायरल होने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

आरा। भोजपुर जिले में एक महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील काफी तेजी से वायरल हो रही है. महिला सिपाही ने वर्दी में इस रील को बनाया है. सोशल मीडिया पर वर्दी में महिला सिपाही की रील वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

बता दें कि बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने बीते साल निर्देश जारी कर वर्दी में या हथियार के साथ रील बनने पर रोक लगा दी थी. हेडक्वार्टर ने 15 मई 2023 को राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और एसपी को निर्देश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर वर्दी, हथियार, गोला बारूद, के साथ खुफिया जगह पर अत्यधिक रील बना रहे हैं. यह न केवल नियम का उल्लंघन है बल्कि यह उनकी कार्यकुशलता और एकाग्रता को भी प्रभावित करता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि उन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी ने रील बनाई है.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही महिला सिपाही की इंस्टाग्राम रील सुर्खियां बटोर रही है. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही का नाम गुंजा कुमारी है, जो भोजपुर एसपी ऑफिस में सिपाही के पद पर तैनात है. एक तरफ भोजपुर पुलिस लगातार अच्छे कार्यों के लिए जानी जा रही है तो वहीं कुछ पुलिस के मुलाजिम ही भोजपुर पुलिस की किरकिरी करा रहे हैं. ऐसे में महिला सिपाही का वर्दी में रील बनने का वीडियो कहीं ना कहीं भोजपुर पुलिस के सिपाही और दरोगा के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

बता दें कि पिछले महीने ही गया के महाबोधी मंदिर में तैनात महिला सिपाहियों का रील वायरल हुआ था, जिसमें विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों को जांच के बाद सस्पेंड कर दिया था. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/firstbiharnews/status/1844688613675589971?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने