अमेठी । जिले में बड़ी घटना हुई है, दरअसल यहां पर बदमाशों ने घर में घुसकर टीचर सुनील कुमार और उनके पूरे परिवार को गोली मार दी। टीचर, उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों की मौके ही मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार, एसपी अनूप सिंह घटनास्थल पहुंचे हैं। कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार का ऊंचाहार से अमेठी ट्रांसफर हुआ था। वह किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे। सिंहपुर ब्लाॅक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे। मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे का है।
घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख वहीं, इस घटना को सीएम योगी संज्ञान लेते हुए शोक जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें