आजमगढ़। जनपद में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रही। इस दौरान ने मेहनाजपुर स्थित अवध नर्सिंग होम की जांच की। अस्पताल संचालक मौके पर कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सका।
इस पर टीम ने संचालक को अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया।
इलाज के दौरान प्रसूताओं की लगातार हो रही मौत के सिलसिले को रोकने के लिए सीएमओ डा. अशोक कुमार द्वारा एसीएमओ के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें प्रतिदिन जांच कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करा रही हैं। इसी क्रम में मेहनाजपुर स्थित अवध नर्सिंग होम पर एसीएमओ डा. उमाशरण पांडेय के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम ने अस्पताल संचालक से उसके पंजीकरण आदि के अभिलेख मांगे। लेकिन, संचालक कोई भी अभिलेख उपलब्ध नहीं करा सका। एसीएमओ डा. उमाशरण पांडेय ने कहा कि अगर संचालक द्वारा अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं अस्पताल को सील किया जाएगा। टीम में तरवां के चिकित्सा प्रभारी डा. देवेंद्र सिंह और चिकित्सा प्रभारी मेहनाजपुर डा. आरके सिंह शामिल रहे। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें