Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जो चौंकाने वाला होता है. इंटरनेट की इस दुनिया में कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
यह वीडियो एक स्टेज पर हो रहे डांस प्रोग्राम का है, जिसमें एक युवती लड़कों के ग्रुप के बीच डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, इसे लेकर कई दावे भी किए जा रहे हैं.
युवती को देख हो जाएंगे फैन
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंच पर डांस परफॉर्मेंस चल रही है. वीडियो में एक युवती अपने डांस मूव्स के जरिए सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. साथ ही, युवती के चारों ओर कुछ लड़के भी खड़े हैं, जो उसकी परफॉर्मेंस को देख रहे हैं. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह कार्यक्रम आईआईटी बॉम्बे का है, हालांकि इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को सबसे पहले एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, इसके बाद यह तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, “यह वीडियो आईआईटी बॉम्बे का है इसे वल्गर (अश्लील) बताया जा रहा है.” इसके साथ ही इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है. कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह का कंटेंट एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के नाम से नहीं जुड़ना चाहिए, वहीं कुछ लोग इसे मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं.
आखिर कहां का है वीडियो?
हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते है. ऐसे कई वायरल वीडियो होते हैं जिनमें किए गए दावे बाद में झूठे साबित होते हैं. इसी तरह, इस वीडियो को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह वास्तव में आईआईटी बॉम्बे का है या नहीं. फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अक्सर सामने आते हैं ऐसे वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो उनसे जुड़े दावों को लेकर अक्सर यह सलाह दी जाती है कि बिना पूरी जानकारी पुष्टि के उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है, जहां किसी भी कंटेंट को मिनटों में वायरल किया जा सकता है, लेकिन उसकी सत्यता की जांच करना बेहद जरूरी हो जाता है. साभार एनएन।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Theboysthing/status/1847238264081526904?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें