मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और दुर्गा पूजा कमेटी के बीच नोक झोंक, एसओ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया

मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस और दुर्गा पूजा कमेटी के बीच नोक झोंक, एसओ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया

आजमगढ़। निजामाबाद में रविवार को दशहरा के बाद सोमवार को मूर्तियों का विसर्जन हो रहा था। प्रतिमाएं पंडाल से निकालकर गाजे-बाजे, डीजे के साथ तमसा नदी के पास बनाए गए तालाब में ले जाई जा रही थीं।

ठाकुरद्वारा चौक पर नगर भ्रमण के समय पुलिस ने कमेटी के सदस्यों को रोकते हुए डीजे आदि बंद करवा। बीच रास्ते से प्रतिमा को विसर्जन के लिए भेज दिया गया। जबकि कमेटी के लोग आधे घंटे की मोहलत चौक पर डीजे बजाने के लिए मांगते रहे। इसी तरह गुरुद्वारा रोड के पंडाल की मूर्ति के साथ कमेटी द्वारा डीजे बजाते हुए नगर भ्रमण किया जा रहा था। पुलिस ने इस पर रोक लगाते हुए विसर्जन के लिए ठाकुरद्वारा चौराहे से शिवाला घाट जाने को कहा। जिस पर कमेटी के लोगो ने कहा कि अभी हमारा नगर भ्रमण नहीं हुआ है। हम परंपरागत तरीके से नगर भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन करेंगे। जिसे किसी तरह पुलिस ने मान लिया। पूजा कमेटी के लोग नगर भ्रमण करते हुए फरहाबाद चौराहे पर पहुंचे। यहां पुलिस ने मूर्ति को शाहगोलादिवन रोड से शिवाला घाट ले जाने के लिए कहा, लेकिन कमेटी के लोग नहीं माने। वहीं पर मूर्ति रखकर विरोध करने लगे। सूचना पाकर थानाध्यक्ष हिरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर लोगों को मनाया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने