मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीन अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण;कई डॉक्टर और स्टाफ मिले अनुपस्थित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तीन अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण;कई डॉक्टर और स्टाफ मिले अनुपस्थित

आजमगढ़। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने रविवार को तीन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान डॉक्टर और स्टाफ के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी दी। सीएमओ ने चक्रपानपुर, तरवां और मेंहनगर सीएचसी का निरीक्षण किए।

सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रपानपुर का निरीक्षण किये। निरीक्षण में पाया गया कि फार्मासिस्ट की स्टाक बूक अपडेट नहीं थी, स्पाईरी एवं डेली कंजेमसन रजिस्टर नहीं बना हुआ था। जिस पर मुख्यचिकित्साधिकारी ने सात दिन में ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही100 बेड चिकित्सालय तरवां का निरीक्षण किए। अधीक्षक डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. कुंदन, डॉ. अजय शरण अनुपस्थिति थे। अधीक्षक चिकित्सालय परिसर में नहीं रहते है। जिस पर मुख्यचिकित्साधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही निर्देश दिए गए की सभी चिकित्सक परिसर में बने आवास में ही निवास करें । इसके बाद सीएमओ ने मेंहनगर सीएचसी का निरीक्षण किये। फार्मासिस्ट उपस्थित थे, लेकिन चिकित्सक एवं स्टांप नर्स मौजूद नहीं थी। डिलेवरी कक्ष में ताला बंद था, जिस पर मुख्यचिकित्साधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया की इस तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने