हापुड़। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। यह वीडियो मारपीट से जुड़ा था। वीडियों में दिखाया गया था कि एक युवक और युवती बाइक पर सवार थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने बाइक सवार युवक-युवती को रोका और युवक की जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं बल्कि मारपीट करने वाले युवकों में से कुछ ने युवती को भी थप्पड़ जड़े थे।
पुलिस ने की जांच
इस वीडियों के साथ यह दावा किया गया था कि मामला गाजियाबाद का है जबकि पीड़ित बाइक सवार और युवती दोनों भाई-बहन है और वह मुस्लिम समुदाय से है। इतना ही नहीं बल्कि यह भी दावा किया गया था कि स्कूल से लौट रहे युवक और युवती की पिटाई इस वजह से की जा रही हैं क्योंकि उसने पैगंबर मोहम्मद की शान में हुई गुस्ताखी का विरोध किया था। इस तरह इस वीडियों को साझा कर साम्प्रदायिक दौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई थी। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब इस वीडियों की सच्चाई जानने तहकीकात शुरू की तो मामले पूरी तरह उल्टा निकला।
भाइयों ने की थी पिटाई
जांच में मालूम चला कि पूरा मामला यूपी हापुड़ जिले का है। मारपीट का शिकार युवक का नाम अकरम है जबकि पीछे बैठी युवती उसकी दोस्त है। दोनों की पिटाई करने वाले सभी युवती के भाई और संबंधी है। जानकारी के अनुसार दोनों बाइक पर सवार होकर होटल से वापस लौट रहे थे लेकिन वह युवती के भाइयों के हत्थे चढ़ गए। इस पूरे मामले में अब हापुड़ पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी वीडियों जारी करते हुए कहा है कि, लड़की ने अकरम के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने और रेप करने की एफआईआर करवाई है। आरोपी अकरम को जेल भेज दिया गया हैं। वही जो लोग इस वीडियो को गाजियाबाद की घटना से जोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ हम FIR दर्ज कर रहे हैं'
देखें वीडियो 👇
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1843952437381742764?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें