आजमगढ़ । जिले में आयुक्त खाद्य और डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को भी जिले में छह दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल कलेक्ट किए गए। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास स्थित आंगन ढ़ाबे से भी सैंपल लिया गया। दो दिन पूर्व यहां ग्राहकों द्वारा नॉनवेज को लेकर आब्जेक्शन किया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो में ग्राहक यह कहते दिख रहे थे कि यह बकरे का मांस नहीं है। बल्कि किसी और जानवर का मांस है। ग्राहक और ढ़ाबे के मैनेजर के बीच हो रही इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। ऐसे में खाद्य विभाग ने आज आंगन ढ़ाबा पर छापेमारी कर सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा।
दो दिन में लिए गए 21 नमूने
इस बारे में सहायक खाद्य आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि दो दिन के भीतर जिले की 21 दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर 21 सैंपल कलेक्ट किए गए। इन सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि खाद्य विभाग का यह अभियान दशहरे तक जारी रहेगा। जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के पास वैध खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति नहीं है। वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साभार डीबी।
देखें वायरल वीडियो👇
https://x.com/Sharangworld/status/1842148710127435778?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें