जौनपुर में ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर जमकर मचाया उत्पात,पुलिस के कई वाहन तोड़े,कई घायल; देखें वीडियो

जौनपुर में ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर जमकर मचाया उत्पात,पुलिस के कई वाहन तोड़े,कई घायल; देखें वीडियो

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के निगोह बाजार में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर जमकर तांडव किया। इस दौरान पत्थरबाजी में पुलिस के कई वाहन तोड़े तो एक लेखपाल भी घायल हुआ।

घटना के पीछे राजनीति व उकसाना बताया जा रहा है।

इसमें 18 से 20 साल के युवाओं को शामिल किया गया, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था और उनको चढ़कर आगे किया गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

जिले के मंगरमु गांव के विवेक यादव की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था। इसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक आरोपी राजू यादव कठरवा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।


इस दौरान हंगामा पत्थरबाजी करने वाले जो भी ग्रामीण थे, उनकी उम्र 18 से 22 साल थी। पुलिस ने मामले कि जब पड़ताल की तब यह बात सामने आई कि वह किसी के बहकावे में उपद्रव में शामिल हुए हैं। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसी वजह एसपी द्वारा सभी उपद्रवियों को सचेत किया जा रहा था। इसमें पुलिस इस प्रकरण को राजनीति व उकसाने को लेकर जोड़ रही है।

आठ गिरफ्तार और 35 हिरासत में
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि हंगामा कराने वालों को चिन्हित किया गया है। इसमें मंगरमु गांव के प्रधान अरविंद शुक्ला, गहली कठरवा के प्रधान सुभाष दुबे, शिवशंकर यादव, पुनीत यादव, शतिराम यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ उकसाने के मामले मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके अलावा 35 लोगों को पूरे प्रकरण में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1844287031557447710?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने