पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में थाना मेहनाजपुर में हुआ पैदल कैंडल मार्च

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों की याद में थाना मेहनाजपुर में हुआ पैदल कैंडल मार्च

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाने पर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान अपनी ड्यूटी और फर्ज को निभाते हुए शहीद होने वाले जवानों को याद किया और पैदल कैंडल मार्च निकाला । कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों को याद किया।

दिनांक 01.09.2023 से 31.08.2024 तक की अवधि में सम्पूर्ण भारत वर्ष में 216 पुलिसजनों ने कर्तव्य की बेदी पर अपने जीवन की आहुति दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के 02 साथी आरक्षी सचिन राठी जनपद कन्नौज एवं आरक्षी रोहित कुमार जनपद प्रतापगढ़ ने नागरिक सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस जन इनके महान कर्तव्य पालन व अप्रतिम बलिदान की सराहना में नतमस्तक हैं और अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

इस दौरान हल्का इंचार्ज अजीज खान, उप निरीक्षक कमालुद्दीन, उप निरीक्षक दीपक राय समेत, राहुल चौधरी समेत मेहनाजपुर थाने के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1848375050967072792?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने