अपनी जगह दूसरे व्यक्ति से बच्चों की पढ़ाई कराने के मामले में BSA ने शिक्षक को किया निलंबित

अपनी जगह दूसरे व्यक्ति से बच्चों की पढ़ाई कराने के मामले में BSA ने शिक्षक को किया निलंबित

आजमगढ़। स्कूल में अपनी जगह दूसरे व्यक्ति से बच्चों की पढ़ाई कराने के मामले में प्राथमिक विद्यालय भटौली, शिक्षा क्षेत्र महराजगंज के सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह को बीएसए ने निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन के बाद उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज से संबद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के आदेश पर की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एमडीएम के मंडलीय समन्वयक की ओर से प्राथमिक विद्यालय भटौली का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल में एक व्यक्ति उन्हें देखते ही भाग खड़ा हुआ। इस मामले में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह की संलिप्तता मिली। तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबति कर दिया गया। एक दिन बाद मंगलवार को सहायक अध्यापक अनिल कुमार सिंह को भी निलंबित कर दिया गया।

वह स्कूल में स्वयं उपस्थित न होकर अमित नामक व्यक्ति से अपनी कक्षा में बच्चों को पढ़वा रहे थे। शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन न करने, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 और संबंधित नियमों के उल्लंघन, बिना शैक्षिक कार्य किए वेतन लेने और वित्तीय अनियमितता के मामले में इन्हें निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान अनिल कुमार सिंह को केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, जो उनके आधे वेतन के बराबर होगा। उन्हें मंहगाई भत्ता नहीं मिलेगा जब तक कि उनका समाधान न हो जाए। निलंबन अवधि में वे कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी, महराजगंज से संबद्ध रहेंगे और नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज करेंगे। उक्त मामले की जांच के लिए बीईओ मेंहनगर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने