आजमगढ़ । जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़ित भारत राम ने 12 अक्टूबर को गंभीरपुर थाने की पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि मेरी लड़की जिसका विवाह 10 साल पहले राहुल के साथ हुआ था।
राहुल फिरोजाबाद जिले का रहने वाला था। दो साल से मेरी बेटी अपने पति और बच्चों को छोड़कर नागेंद्र राम के साथ रहने लगी थी। जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपसी विवाद हो गया। जिस कारण विपक्षी नागेंद्र राम ने अपने भाई लखनदार के साथ मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट और गाली गलौज की। इस घटना से मेरी बेटी काफी दुखी हुई।
गाली गलौज से दुखी होकर कर लिया आत्महत्या
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर विजय शुक्ला ने बताया कि आरोपियों द्वारा गाली गलौज और प्रताड़ना किए जाने से दुखी होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर नागेंद्र राम और लखन राम के विरुद्ध गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस घटना के दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया
है। आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना कर दिया जायेगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें