आजमगढ़ । आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने गो तस्करी के मामले में फरार चल रहे फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी के ऊपर 50000 का इनाम घोषित किया है। 7 मई 2023 को फूलपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक टेंपो से प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वाला अब्दुल्ला हिरासत में लिया गया था।
इस मामले में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान इस पूरे मामले की रिपोर्ट आजमगढ़ डीएम को भेजी। इसके बाद इस मामले में आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की गई। इस मामले में एक आरोपी अनीश फरार हो गया था। फरार आरोपी पर जिले के एसपी हेमराज मीणा ने ₹25000 का इनाम घोषित किया था इसके बाद भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई।
डीआईजी ने घोषित किया 50000 का इनाम
आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने गो तस्करी के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर एक के वांटेड अनीस की गिरफ्तारी पर ₹50000 का इनाम घोषित किया है। इस बारे में फूलपुर थाने की पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पूर्व भी आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बड़ी संख्या में फरार आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया था और पुलिस ने बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। साभार डीबी।
![]() |
DIG वैभव कृष्ण, फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें