JAUNPUR: सचिव ने 43 बोरी डीएपी का किया कालाबाजारी,पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, केस दर्ज

JAUNPUR: सचिव ने 43 बोरी डीएपी का किया कालाबाजारी,पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, केस दर्ज

महाराजगंज (जौनपुर)। किसान इन दिनों डीएपी के लिए परेशान हैं। समितियों पर खाद नहीं मिल रही है। कई जगह तो कम खाद होने के कारण पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरित करवायी जा रही है।

इसके बावजूद कुछ सचिव कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं। गद्दोपुर समिति के सचिव ने 43 बोरी डीएपी को पिकअप में लदवाकर बेचने के लिए भिजवा दिया। उसे रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में सचिव के खिलाफ महराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एडीसीओ सहकारिता तहसील बदलापुर के प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस से सूचना मिली कि एक पिकअप पर 43 बोरी डीएपी उर्वरक बरामद की गई है। पिकअप का चालक पुलिस की हिरासत में है। चालक संवसा निवासी कमलेश ने पुलिस को बताया कि सचिव अश्वनी पाण्डेय के भाई राहुल पाण्डेय के कहने पर रात दो बजे उनसे गद्दोपुर सहकारी समिति के स्टोर की चाभी लेकर 43 बोरी डीएपी मजदूरों से लदवा कर प्राइवेट दुकान पर भेजवाया। एडीसीओ ने बताया कि 23 अक्तूबर को 200 बोरी डीएपी सहकारी समिति गद्दोपुर को आवंटित की गई थी। वितरण रजिस्टर के अनुसार 177 किसानों को उर्वरक का वितरण किया गया था। उन्होंने बताया कि शेष बची उर्वरक कालाबाजारी कर बाहर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था जिसे पकड़ कर पुलिस ने सचिव व चालक पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने