JAUNPUR: धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में

JAUNPUR: धर्मांतरण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के औंका गांव में बुधवार की शाम धर्म परिवर्तन कराने एवं धार्मिक टिप्पणी करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया।

मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव निवासी अमित राय ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बजंरग दल के जिला संयोजक प्रखंड मछलीशहर सत्या शुक्ला की सूचना पर कार्यकर्ता अंकुश शुक्ल, अमित मिश्र आदि लोग औंका गांव पहुंचे तो गांव निवासी श्यामधारी गौतम के घर में करीब सौ की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। जिन्हें बेनीपुर देवगांव आजमगढ़ से आये कुछ लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे थे। पूछने पर सोसायटी का रजिस्ट्रेशन की बात बता रहें थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर इंस्पेक्टर उदयप्रताप सिंह ने पुलिस बल भेजकर कुछ लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने पर पहुंचे। दर्जनों की संख्या में महिलाएं भी थाने पहुंच गईं। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने