महिला सिपाही से अश्लील हरकत करने वाले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज,SP ने किया निलंबित

महिला सिपाही से अश्लील हरकत करने वाले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज,SP ने किया निलंबित

सारण। जिले के एसपी ने एक थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ स्पष्टीकरण की मांग की है। आरोपी पुलिस पदाधिकारी पर पुलिस की छवि धूमिल करने का आरोप लगा है। अब पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

अपने ही थाना के महिला सिपाही को करते थे बैडटच
मामला अमनौर थाना का है, जहां के पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन पर अपने ही थाने में पदस्थापित महिला सिपाही के साथ जोर जबरदस्ती करने के साथ- साथ अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी डॉ कुमार आशीष का कहना है कि महिला सिपाही उनके कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायत दर्ज करायी थी। किये गये शिकायत के अनुसार उक्त पीड़ित महिला सिपाही ने विगत 19 अक्टूबर को अमनौर थानाध्यक्ष महमद जफरूद्दीन द्वारा जबरदस्ती व छेड़खानी करने की बात कही गई है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने विभागीय शिकायत के आधार पर इसकी जांच को लेकर अंतरिक परिवाद समिति को भेज दिया, जहां समिति ने उक्त मामले की तहकीकात करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच की। समिति की जांच रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अमनौर थाने के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

निलंबित हुए थानाध्यक्ष
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अवर निरीक्षक सह अमनौर थाने के थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इनके निलंबन के बाद प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जयंत कुमार सिंह को अमनौर थाना का तत्काल प्रभार दिया गया है। अमनौर के थानाध्यक्ष मोहम्मद जफरुद्दीन को अचानक निलंबित होने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने