एसडीएम की अध्यक्षता में मेहनाजपुर थाने पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन,1 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण

एसडीएम की अध्यक्षता में मेहनाजपुर थाने पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन,1 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण

आजमगढ़। मेहनाजपुर थाने पर थाना समाधान दिवस में एसडीएम ने थाना प्रभारी के साथ लोगों की समस्याओं को सुना 7 शिकायतें प्राप्त हुईं और 1 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण।

लालगंज के एसडीएम श्याम प्रताप सिंह और एसओ  मेहनाजपुर अमित कुमार मिश्रा की मौजूदगी में मेहनाजपुर थाने में फरियादियों ने अपनी पीड़ा बताई।

जमीन विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए एसडीएम ने मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी। राजस्व टीम की मौजूदगी में कुछ मामलों का निस्तारण हुआ। अन्य मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया।
एसडीएम ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित कराए। इस दौरान लेखपाल अजीत सिंह, मोहित, विजय प्रजापति, राहुल कुमार,धीरेंद्र रामकुमार, रोहित राजौरिया, आशीष भारती , आदि मौजूद रहे।

लोगों की फरियाद सुनते एसडीएम एवं एसओ 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने