ENTERTAINMENT: बिग बॉस 18 इस समय सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है जिसके पीछे की वजह है बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में मौजूद कंटेस्टेटं के बीच कुछ ना कुछ होता रहता है। इस समय बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। जिसके बाद से बिग बॉस को लेकर दर्शक तरह-तरह की बाते करने लगे है कि Bigg Boss ने अपने टीआरपी को बढ़ाने के लिए घर में भले ही हॉट कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री हुई हो लेकिन इसकी वजह से शो की इंप्रेशन डॉउन हो गई है। शो को देखने वाले दर्शकों ने कहा की टीआरपी के चक्कर में शो का लेवल एकदम डाउन कर दिया है। अब कौन देखेगा शो तो वहीं अब शो के कंटेस्टेंट का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिग बॉस 18 अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल (Avinash Mishra Eisha Singh Private Video Viral)-
बिग बॉस 18 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले कंटेस्टेंट में से अविनाश मिश्रा और उनका ग्रुप है। जिसमें शो की शुरूआत में अविनाश मिश्रा, एलिश कौशिक और ईशा सिंह ही थे बाद में विवियन डीसेना भी इस ग्रुप हिस्सा बन गए। तो वहीं सारा खान ने अविनाश मिश्रा पर नॉमिनेट होने के बाद आरोप लगाया था कि वो एलिश कौशिक और ईशा सिंह के बीच में सोते हैं। जिसके बाद से सारा खान पर वीकेंट के वॉर पर रोहित शेट्टी ने खरी-खोटी सुनाई थी। तो वहीं बाहर भी दर्शकों ने भी जमकर ट्रोल किया था।
लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), एलिश कौशिक (Alice Kaushik) का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दोनों एक-दूसरे को हग करके सोते हुए नजर आए थे। तो वहीं अविनाश मिश्रा के साथ ईशा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अविनाश मिश्रा ईशा सिंह के साथ बेड शेयर की हुई हैं और अविनाश मिश्रा ईशा सिंह के गालों को सहलाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया है, नेटिजन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/Priyankavatsh/status/1858200091393204641?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें