बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के दो दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन बस्ती जिले के फुटहिया चौराहा स्थित एक हॉल में एकजुट के प्रधान संरक्षक गुमान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। सम्मेलन में आए हुए हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं को विभागीय अधिकारियों से अवगत कराया । जिसमें सेवा सुरक्षा, राजकीयकरण, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर तथा पुरानी पेंशन की बहाली सहित एक वर्ष से बंद पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल शुरू करने की मांग उठाई । प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने कहा कि सेवा सुरक्षा सहित सभी मामलों को लेकर लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय का विगत मार्च महीने में घेराव किया गया था जिसमें शिक्षा निदेशक ने समिति गठित कर शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निदान करने का भरोसा दिया था ।
जिसका आज तक कोई सार्थक परिणाम नहीं मिल पाया है । शिक्षकों की मांगे पूरी न करके प्रदेश सरकार अपनी संवेदनहीनता का परिचय दे रही है। सरकार की उदासीनता के चलते शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों में असंतोष है। सरकार अपने विधायकों और मंत्रियों की चहेती बन गई है और शिक्षकों कर्मचारियों को हाँसिये पर रखकर उनके साथ अन्याय अत्याचार और शोषण कर रही है। कारण प्रदेश भर में शिक्षकों को मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है । एकजुट के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा ने कहा कि जब तक हम सभी शिक्षक संगठित नहीं होंगे तब तक हमारी पुरानी उपलब्धियां छीनती रहेंगी और ऐसा शिक्षकों के इतिहास में पहली बार हुआ कि अध्यापकों को किसी शैक्षिक संगोष्ठी व सम्मेलन में जाने से रोका गया है । अधिकारी स्वयं एकजुट के कार्यक्रम में सम्मिलित होने से कतराते रहते हैं क्योंकि यह संघ सवाल के साथ-साथ उसका निस्तारण भी चाहता है ।
प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी शक्ति व पहचान है । हमें निर्भीक रहते हुए अपने अधिकारों के लिए लड़ने को सदैव तत्पर रहना होगा । संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओमप्रकाश मिश्रा ने सम्मेलन में आए हुए शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सेवा सुरक्षा को लेकर आप सभी की जो समस्याएं व शंकाएं हैं विभागीय स्तर पर अधिकारियों तथा शासन के बीच इसे समाधान को लेकर निरंतर वार्ता चल रही है । विभाग भी इसके लिए स्वयं तत्पर है ।
प्रांतीय शिक्षा सेवा(पी.ई.एस.) के अध्यक्ष कौस्तुभ सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन केवल शिक्षकों को ही नहीं बल्कि सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की अनिवार्य जरूरत है । सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि हम माध्यमिक शिक्षकों की जो भी वाजिब मांगे हैं उसे पार्टी फोरम पर एवं सदन में रखेंगे । सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन अंसारी, प्रदेश मंत्री ध्रुव नारायण चौधरी ,संदीप शुक्ला , प्रदेश सोसल मीडिया प्रभारी प्रमोद पाल , संदीप वर्मा, अजय वर्मा श्रवण गुप्ता ,सत्य प्रकाश मौर्य आदि पदाधिकारियों ने संबोधित किया । संगोष्ठी में जौनपुर के जिला प्रवक्ता विनय वर्मा , पवन कुमार यादव, संतराम बौद्ध, डा सुनील सिंह, तीर्थराज पटेल, उदयवीर सिंह, वीरजू सरोज, सुरेश पासी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष विक्रम, बृजेश चौधरी, डा बी.एन.सिंह पांडेय आदि मौजूद रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें