Viral Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां हर रोज ऐसे ढेरों वीडियो अपलोड किए जाते हैं जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है।
वीडियो इतना मजेदार है कि देखते ही पेट पकड़कर बैठ जाएंगे, मगर हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल वायरल वीडियो प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा बताया गया है। दोनों केटीएम बाइक पर फर्राटा भर रहे हैं। मगर उनकी मुसीबत उस समय बढ़ गई जब सामने ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी मिल गया। बिना हेलमेट और रफ्तार भरती बाइक देखकर पुलिसकर्मी ने तुरंत बाइक रोकने का इशारा किया।
प्रेमिका को ही गिरा दिया
फ्रेम में आगे देखेंगे कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुद बाइक के करीब पहुंच गया। मगर अब प्रेमी जो कुछ करता है कि शायद ही प्रेमिका को भी इसका अंदाजा होगा। इसमें देखेंगे कि पुलिस ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सामने खड़ा देखकर प्रेमी ने तुरंत रफ्तार भरी और नौ दो ग्यारह हो गया। मगर उसकी इस हरकत की वजह से प्रेमिका बेचारी धड़ाम से नीचे गिर पड़ी। देखकर हैरान होंगे कि प्रेमिका के नीचे गिरने के बाद भी प्रेमी वापस नहीं लौटता है। इधर पूरी घटना का वीडियो बना रहा शख्स खुद भी ऐसा नजारा देखकर चौंक गया।
वायरल हुआ धमाकेदार वीडियो
आखिर में देखेंगे कि बाइक सवार प्रेमी का चालान काटने पहुंचा पुलिसकर्मी अब उसकी प्रेमिका को उठकर खड़ा होने में मदद कर रहा है। वो किसी तरह लड़की को किनारे तक ले जाता है और पीने के लिए पानी देता है। फ्रेम में एक ऐसा नजारा है जो सबसे ज्यादा देखने लायक है। मालूम हो कि प्रेमिका को छोड़ने भागने वाले प्रेमी का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसे इंस्टाग्राम पर ranchi_explores नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DCJAl4ezrMM/?igsh=MmRyM3o1emRkMDA1
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें