बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. यहां एक चेन्नई की रहने वाली युवती 2000 किमी. का सफर कर बरेली आ पहुंची. उसने पुलिस ने अपने प्रेमी की शिकायत की है.
युवती का कहना है कि बरेली के रहने वाले राजेश से उसको प्यार हो गया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो, एक होटल में मिलने पहुंचे. जहां युवक ने उसकी मांग भर दी और सारी हसरतें पूरी कर लीं. उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और पति की तरह उसके साथ रहने लगा. एक दिन जब उसने पति को ऐसी खुशखबरी दी जिसे सुनकर वह भाग निकला. युवती का कहना है कि राजेश मुझे अपना नहीं रहा.
बरेली में एक प्रेम की दीवानी अपने प्यार की चाहत में चेन्नई से बरेली आ पहुंची. युवती का कहना है कि बरेली के एक युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए और उनका प्यार परवान चढ़ा इतना ही नहीं बरेली का युवक लड़की से मिलने चेन्नई गया. होटल के कमरे में उसकी मांग भर के उसका शारीरिक संबंध भी बनाए. जब लड़की गर्भवती हुई तो वह वहां से कन्नी काट के बरेली भाग आया. अब पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाते हुए बरेली पहुंची है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें