केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के बैनर पर लगे फोटो पर युवक ने पैर रखकर की अभद्रता

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के बैनर पर लगे फोटो पर युवक ने पैर रखकर की अभद्रता

जौनपुर। सतहरिया में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के बैनर में लगे फोटो के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था। इसे गंभीर से लेते हुए अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने मुंगराबादशाहपुर थाने में शनिवार को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रार्थना पत्र में विधानसभा अध्यक्ष हरिहर प्रसाद पटेल ने बताया कि मुंगराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के समसपुर गांव निवासी निगम यादव इसी क्षेत्र के विधौरलपुर गांव में अपने नाना के यहां रहता है। उसने गंदी नियत व अपमानित करने के लिए उनके चित्र पर पैर रखकर अभद्रता की। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने