लखीमपुर। पसगवां थाने में तैनात एक दरोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह एक जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी करता सुना जा रहा है। एसपी ने सीओ मोहम्मदी से रिपोर्ट मांगी।
दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा-ये है भाजपा के 'नारी वंदना का सच। एक स्त्री को धमकी देने वाले दरोगा को अगर बर्ख़ास्त नहीं करेंगे तो ये माना जाएगा कि सब कुछ उनकी वजह से ही हो रहा है। रिकार्डिंग में पसगवां थाने में तैनात दरोगा राघवेंद्र सिंह महिला से कह रहा है कि वह पेशे से तो वर्दीधारी है, लेकिन है बहुत ही बदतमीज है। रिकार्डिंग में दरोगा जातिवादी टिप्पणी करते सुनाई दे रहा है। वह आगे कहता है कि रात में दो बजे घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों को बेइज्जत करेगा और उठा ले जाएगा। रिकॉर्डिंग से चर्चाओं का बाजार गर्म है। अधिकारियों ने रिकॉर्डिंग का संज्ञान लिया है। उधर दरोगा राघवेंद्र सिंह का कहना है कि वह किसी से अभद्रता कर रहा था और न ही कोई जातिवादी टिप्पणी उसने की। फोन करने वाली महिला प्रधान को वह संतुष्ट कर रहा था और कोई बात नहीं है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सीओ मोहम्मदी से दरोगा की रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीओ मोहम्मदी एसपी को रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के आधार पर लाइन हाजिरी की कार्रवाई हो सकती है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। वायरल रिकॉर्डिंग की सत्यता जांची जा रही है। फिलहाल दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साभार एचटी।
सुने वायरल ऑडियो👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1862504950846087451?s=09
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें