आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरा गांव में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। गुरुवार को गांव के बाहर सीवान में एक ट्यूबवेल पर उसका शव मिला।
वह बुधवार को ही चचेरे भाई के साथ झारखंड से मजदूरी करने के लिए आया था। इस मामले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से उसकी मौत की पुष्टि हुई है। झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के कुंजारा मारटोली गांव निवासी 35 वर्षीय जयश्री साहू बुधवार की दोपहर चचेरे भाई के साथ सपा विधायक रमाकांत यादव के ईंट-भट्ठे पर आया था। उसका चचेरा भाई विकास साहू अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरा गांव स्थित फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव के ईंट-भट्ठे पर चार माह पहले से काम कर रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम दोनों अपने कुछ साथियों के साथ माहुल बाजार गए। देसी शराब के ठेके से शराब लेकर आए और रात 10 बजे खा पीकर ईंट-भट्ठे पर सो गए। चचेरे भाई विकास ने बताया कि रात करीब दो बजे जयश्री साहू ईंट-भट्ठे से अकेले ही निकला गया। गुरुवार की सुबह गांव के सीवान में नलकूप पर उसका शव मिला। उसके गले में गमछा लपेटा हुआ था। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरणपाल सिंह, थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस संबंध में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो, साभार डीबी |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें