सहारनपुर। देवबंद से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां सुहागरात के दिन ही दूल्हे के साथ बड़ा कांड हो गया है. दूल्हे का आरोप है कि उसकी शादी लड़की बताकर एक किन्नर से करा दी गई. जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों के बीच संग्राम छिड़ गया.
लड़के ने जब दुल्हन को किन्नर बताया तो लड़की के परिजनों ने लड़के के आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी बेटी एक नॉर्मल लड़की है. कोई किन्नर नहीं है.
दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक शख्स की पत्नी की मौत 6 महीने पहले हो गई थी. इसके बाद 15 दिन पहले परिजनों ने उसकी दूसरी शादी उसी नगर के दूसरे मोहल्ले की एक लड़की से करा दी, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही लड़के वालों ने लड़की को उसके घर वापस भेज दिया.
लड़के वालों ने लड़की पर किन्नर होने का आरोप लगाया और शादी के बाद से ही दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. लड़के वालों ने इसकी शिकायत थाने करते हुए आरोप लगाया कि लड़की वालों ने धोखा दिया है. युवक का कहना है कि मेरे साथ धोखा हुआ है. मेरी शादी लड़की बताकर एक किन्नर से करा दी है.
दुल्हन का होगा मेडीकल टेस्ट
पुलिस ने दोनों पक्षों को पुलिस ने कोतवाली थाना बुलाया, जहां लड़की ने लड़के के आरोप को झूठा बताया. जिसको लेकर थाने में भी जमकर हंगामा हुआ. पुलिस की ओर से दोनों ही पक्षों की बात सुनी गई और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि इसके लिए लड़के और लड़की वालों दोनों की आपसी सहमति के बाद लड़की का मेडीकल टेस्ट कराया जाएगा. साभार एलआर.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें