मैं मरने जा रही हूं मुझे माफ कर देना , प्रेम प्रसंग में युवती ने कुएं में कूद कर की खुदकुशी,पुलिस ने शव को किया बरामद

मैं मरने जा रही हूं मुझे माफ कर देना , प्रेम प्रसंग में युवती ने कुएं में कूद कर की खुदकुशी,पुलिस ने शव को किया बरामद

आजमगढ़। मैं मरने जा रही हूं मुझे माफ कर देना , प्रेम प्रसंग में युवती ने कुएं में कूद कर की खुदकुशी,  मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के नोनीपुर उर्फ नईकोट गांव का मामला।

कमलेश कुमार पुत्र जय श्री राम निवासी ग्राम नोनीपुर उर्फ नईकोट थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ ने पुलिस को सूचना दिया कि उनकी बेटी रूपाली उम्र करीब 21 वर्ष जो रात्रि 1:00 बजे से घर से बिना बताए कहीं चली गई है।

पुलिस ने उक्त मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच पड़ताल के दौरान आवेदक की पुत्री रूपाली का मोबाइल मिला, मोबाइल को चेक किया गया तो मोबाइल में रूपाली ने एक नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया था की जिस लड़के से वह प्रेम करती थी और शादी होने वाली थी कि “मैं मरने जा रही हूं मुझे माफ कर देना मै आप के बिना नहीं रह सकती मुझे एक बार मेरे पीछे वाले इनार ( कुआं ) में मिलूंगी मुझे कफन दे देना मेरी आत्मा को शांति मिल जाएगी। परिजन एवं पुलिस वाले घर के पास के कुआं ,पोखरी के आसपास काफी तलाश किया मगर उसका कुछ पता नहीं लगा । उक्त प्रकरण में पुलिस ने दोबारा सुबह कुएं में कटिया लगा कर खोजबीन किया गया तो मृतिका रूपाली का शव कुएं से सुबह करीब 08:15 बजे बरामद हुआ

मृतका के पिता ने पोस्टमार्टम कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस आधार पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान एसओ मेहनाजपुर अमित कुमार मिश्रा और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने