पशु को बचाने के चक्कर हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के इकलौते बेटे की मौत,घर में पसरा मातम

पशु को बचाने के चक्कर हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के इकलौते बेटे की मौत,घर में पसरा मातम

आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास रविवार की रात सड़क दुर्घटना में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के इकलौते बेटे की मौत हो गई। उसकी कार के सामने अचानक आ गए पशु को बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकरा गई।

इस हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जहानागंज के करऊत गांव निवासी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख बहादुर चौबे के इकलौते पुत्र 31 वर्षीय दीपक चौबे रविवार की देर रात निमंत्रण करके कार से घर लौट रहा था। जैसे ही कार रामपुर गांव के पास स्थित चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट के पास पहुंची, तभी सामने छुट्टा पशु आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराई। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर परिजन उन्हें घायलावस्था में अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में पसरा मातम। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने