कलयुगी मां ने की हैवानियत की हदें पार,ढाई साल की बेटी को छत से फेंककर उतारा मौत के घाट, CCTV से राजफाश, देखें वीडियो

कलयुगी मां ने की हैवानियत की हदें पार,ढाई साल की बेटी को छत से फेंककर उतारा मौत के घाट, CCTV से राजफाश, देखें वीडियो

बरेली । जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची को मां ने छत से फेंककर मौत के घाट उतार दिया। घर में शैतानियां करते बच्ची ने नमक फैला दिया था।

पूरी वारदात घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। UP पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज किया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, मासूम की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

ये मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा इलाके का है। जहां किराए के मकान में मुर्शीद अपनी पत्नी अनम, दो बेटों और ढाई साल की बेटी के साथ रह रहा था। 21 नवंबर को मुर्शीद को सूचना मिली थी कि ढाई साल की बेटी अमानूर घर की छत से नीचे गिर गई है। जिसे उसकी पत्नी अनम डॉक्टर के पास ले गई थी। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुर्शीद ने हादसा मानकर उसकी लाश को दफना दिया था।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

बेटी की मौत के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। बाद में उसे आसपास के लोगों ने बताया कि बेटी छत से गिरी नहीं, बल्कि पत्नी द्वारा फेंकी गई थी। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। अनम अपनी बेटी को छत से फेंकते हुए फुटेज में दिखी। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

उसे शक है कि उसकी पत्नी अनम किसी युवक से बात करती है। उसका किसी से अफेयर चल रहा है। शिकायत के बाद सीबीगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू की थी। अगर वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद न होती तो मासूम की मौत का राज नहीं खुलता। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साभार न्यूज 24.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ravipandey2643/status/1861651772840063160?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने