Crime News: रुपये दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime News: रुपये दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। नगर कोतवाली की पुलिस ने पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। रुपये दोगुना करने के नाम पर उसने धोखाधड़ी की थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

शहर के एलवल निवासी मृणाल जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी अश्वनी जालान, संतोष कुमार और माया जालान पत्नी संतोष जालान निवासी सिविल लाइंस मड़या ने अपने घर में फाइनेंशियल कंपनी का कार्यालय खोला था। अश्वनी जालान ब्रांच मैंनेजर थे। उन्होंने रुपये दोगुना करने का वादा कर पांच लाख जमा कराए। कहा कि तीन-चार साल के भीतर आपको दोगुना रुपये लौटाए जाएंगे। आज तक रुपये नहीं दिए गए। समय पूरा होने पर जब रुपये की मांग की गई तो तीनों आनाकानी करने लगे। बाद में पता चला कि कंपनी फर्जी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। उपनिरीक्षक लाल बहादुर बिंद ने बताया कि आरोपी अश्वनी कुमार जालान निवासी मड़या जयराम थाना कोतवाली को अग्रसेन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

युवक से 56 हजार की साइबर ठगी

आजमगढ़। शहर के एक शोरूम में काम कर रहे युवक से साइबर ठगों ने 56795 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। अंबेडकर नगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी पुनीत कुमार सिंह शहर के एक जूता शोरूम में काम करते हैं। 21 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर आया। फोन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का मैनेजर बताया। कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर बीमा की एक सर्विस लगी है। उसने सर्विस बंद करने के लिए कहा। इसके बाद फोन पर बात रहे व्यक्ति ने एक लिंक भेज कर उसे डाउनलोड कर डीएक्टीवेट करने के लिए कहा। प्रक्रिया पूरी करते ही उसके क्रेडिट कार्ड से 56795 रुपये कट गए। इसके बाद उसने 1930 नंबर पर सूचना दी। इसके बाद उसने आरोपी के नंबर पर फोन किया तो वह धमकी देने लगा। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। साभार एचटी।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने