जौनपुर। DM एवं एसडीएम के आदेश को दर किनार कर रहे हैं SO जलालपुर ,पीड़ित पत्रकार ने लगाई गुहार। मामला थाना जलालपुर अंतर्गत ग्राम सभा नहोरा का बताया जा रहा है कि प्रदीप चौरसिया पत्रकार का जमीनी विवाद का जौनपुर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीम केराकत के द्वारा आदेश के बावजूद भी थाना अध्यक्ष जलालपुर के द्वारा नहीं किया जा रहा है विपक्षी पर करवाई जिससे पत्रकार काफी दुखी हैं ।
पत्रकार का कहना है कि मेरे साथ किसी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है l इसके जिम्मेदार थाना अध्यक्ष जलालपुर स्वयं होंगे । जैसा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि पत्रकार के साथ पुलिस किसी भी प्रकार का अनदेखा न करें, उनके मामले में जो भी उचित कार्रवाई हो जल्द से जल्द करने का कार्य करें l इसके बावजूद भी थाना अध्यक्ष जलालपुर के द्वारा सिर्फ आश्वासन एक पत्रकार को आए दिन दिया जा रहा है । अब देखना यह है कि प्रदीप चौरसिया पत्रकार को न्याय कब तक मिलता है ।
![]() |
पीड़ित पत्रकार, फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें