JAUNPUR: 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

JAUNPUR: 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। 15 वर्षीय छात्रा का गैंग रेप और हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया था।

पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा 20 नवंबर को अपने घर से लापता हो गई थी। उसके पिता ने कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों रेहान, मन्नान और फिरदौस को हिरासत में लिया था।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया था। पिता ने बताया कि गुरुवार को वह परिवार के कुछ सदस्यों के साथ रेहान के घर गए थे, जहां उसकी बहन रुखसार ने मोबाइल फोन पर बेटी से बात कराई थी। पुलिस के दबाव में उसने वह फोन नंबर दिया जिससे बेटी से बात कराई थी, लेकिन बाद में वह बंद हो गया।

अगले दिन तालाब में शव मिलने की सूचना पर पहुंचा तो वह बेटी का था। पुलिस ने रेहान, उसकी बहन रुखसार, फिरदौस और मन्नान के खिलाफ हत्या, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्त ने स्वजन की शिकायत पर सीओ गिरेंद्र सिंह को आरोपों की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं और पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है। साभार आरडी।

पकड़े गए चारो आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने