JAUNPUR: पुलिस और बदमाश के बीच भिडंत, एक बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली,दूसरा साथी फरार

JAUNPUR: पुलिस और बदमाश के बीच भिडंत, एक बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली,दूसरा साथी फरार

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार मोड़ के पास आजमगढ़-जौनपुर बाईपास मार्ग पर मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि दो बदमाश बाइक से आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने घेरेबंदी की और सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को रुकने का इशारा किया। तभी एक बदमाश ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जब तक बदमाश दूसरी गोली लोड करता, थानाध्यक्ष ने अपनी पिस्टल से गोली चला दी, जो बदमाश के पैर में लगी। वह घायल हो गया और पुलिस ने पकड़ लिया। इस बीच उसका साथी बदमाश भाग गया। घायल बदमाश की पहचान मोहम्मद उमर खान निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई। उस पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से तमंचा 315 बोर, खोखा, दो कारतूस और बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी भेजा। फरार बदमाश विशाल कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर की तलाश की जा रही है। साभार ए यू।

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने