JAUNPUR: पुलिस ने मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को किया गिरफतार, दोनों के पैर में लगी गोली

JAUNPUR: पुलिस ने मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को किया गिरफतार, दोनों के पैर में लगी गोली

जौनपुर। जफराबाद थानाक्षेत्र के बैजाबाद में बुधवार को भोर में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जफराबाद और लाइन बाजार पुलिस की कार्रवाई में दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी है।

इनके कब्जे से असलहे, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। दोनों पर प्रदेश के विभिन्न थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, भोर में जफराबाद और लाइन बाजार थाने की पुलिस गश्त पर थी। जफराबाद थानाक्षेत्र में बैजाबाद गांव के मोड़ पर दो पशु तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें तीन तरफ से घेर लिया। इस दौरान बाइक सवार पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में लग गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों आरोपियों में से साहिल निवासी सरवरपुर थाना खेतासराय पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। जबकि मो. दानिश निवासी भुड़कुड़हा थाना खेतासराय पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखे, दो कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल, 12.20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। साभार ए यू।

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गो तस्कर 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने