JAUNPUR: पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, पति और पत्नी पर पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप

JAUNPUR: पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, पति और पत्नी पर पीड़ित ने लगाया गंभीर आरोप

जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सदर विधायक नदीम जावेद और उनके प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर खान के बीच अदावत काफी दिनों से चल रही थी। इसी बीच शुक्रवार को देर शाम खुर्शीद पर जानलेवा हमला होता है और उनकी दोनों टांगो पर हमलावर हमला करके उन्हें अधमरा कर देते है। 

आनन फानन में उन्हें अस्पताल भर्ती कराया जाता है। इस समय जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल में उपचार के दौरान जब पत्रकार उनसे सवाल पूछता है कि आप पर हमला किसने किया तो वो दर्द से कराहते हुए कहते है कि पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनकी पत्नी ने उन पर हमला करवाया है। विदित हो कि खुर्शीद ने इससे पहले पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके समर्थकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिले थे और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

खुर्शीद अनवर खान,फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने