Viral Video: मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को होटल के कमरे में किसी अन्य पुरुष के साथ पकड़ लेता है. इस घटना का वीडियो जैसे ही ऑनलाइन सामने आया, लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पति ने अचानक होटल में अपनी पत्नी को किसी अन्य शख्स के साथ देखकर सवाल पूछना शुरू किया. पति ने गुस्से में अपनी पत्नी से कहा, "तू होटल में किसके साथ आई है?" पत्नी इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से घबरा गई थोड़ी देर तक समझ नहीं पाई कि क्या जवाब दे.
पत्नी एकदम से जाती है घबरा
जब पति ने सवाल किया, तो पत्नी ने घबराते हुए कहा, "प्रकाश, तुम यहां कैसे आए हो?" इस प्रतिक्रिया से साफ है कि पत्नी को पति के वहां पहुंचने की उम्मीद नहीं थी उसकी हड़बड़ाहट से यह भी झलक रहा था कि वह खुद स्थिति से अनजान थी कि पति उसे यहां पकड़ लेगा. वीडियो में इस घटना का पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर साफ-साफ देखा सुना जा सकता है.
पत्नी से लगातार करता है सवाल
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पति का गुस्सा उसकी निराशा समझी जा सकती है. वीडियो में पति को होटल में उस युवक की तलाश करते हुए भी देखा गया है, जिसके साथ उसकी पत्नी आई थी. वह युवक उस समय कमरे में मौजूद नहीं था, लेकिन पति का गुस्सा इस बात से समझा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी से लगातार सवाल किए जा रहा था.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इस घटना को निजी जीवन का हिस्सा बताते हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की आलोचना कर रहे हैं, जबकि अन्य लोग इसे नैतिकता से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोग अपने-अपने विचार रख रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि पति-पत्नी के बीच का यह मामला निजी है इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था. साभार एनएन।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/memeschor/status/1852235567334903861?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें