SHO महिला फरियादी के सामने ही मसाज का लेते रहे आनंद,वीडियो वायरल,जांच के बाद होगा एक्शन, देखें वीडियो

SHO महिला फरियादी के सामने ही मसाज का लेते रहे आनंद,वीडियो वायरल,जांच के बाद होगा एक्शन, देखें वीडियो

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में चौकीदार से हेड मसाज कराते लीलापुर एसएचओ नरेंद्र सिंह का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि वह थाने के ऑफिस में महिला के सामने मसाज करा रहा है.

थाने में बैठ एसएचओ के मसाज का आनंद लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में महिला फरियादी भी बैठी दिखाई पड़ रही है.

रंग मिजाज एसएचओ महिला फरियादी के सामने ही थकान दूर कर रहे हैं. चौकीदार बासुपुर ओम प्रकाश शर्मा से चौकीदारी कराने के बजाय उनसे हेड मसाज करा रहे हैं. फरियादी की समस्या सुनकर भी अनसुनी कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो लीलापुर थाने का बताया जा रहा है. एएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सीओ लालगंज मामले की जांच करेंगे. वहीं एसएचओ पर जांच बाद प्रतापगढ़ पुलिस एक्शन भी लेगी.

प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने में एसएचओ के पद पर तैनात अफसर का जलवा देखने के लिए यह वायरल वीडियो ही काफी है. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि थाने में आए हुए फरियादी की फरियाद सुनी जाए और उसके साथ उचित व्यवहार किया जाए. मगर प्रतापगढ़ के इस थानेदार का वायरल वीडियो सरकार की मंशा पर पानी फेर रहा है.

क्योंकि प्रतापगढ़ के यह थानेदार थाने में महिला फरियादी महिला के सामने ही हेड मसाज कराते हुए फरियाद सुन रहे है. वीडियो देख ऐसा प्रतीत हो रहा मानो यह अग्रेजों के समय के थानेदार है, इनका जो मन कहेगा वो वही करेंगे. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय का कहना है कि एक वीडियो एसएचओ लीलापुर का वायरल हो रहा है, जिसमें वह चौकीदार से हेड मसाज कराते हुए दिख रहे हैं. मामले की जांच सीएचओ लालगंज को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/VivekCTripathi1/status/1859614922478669920?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने