दंगाइयों का पत्थर खाने के बाद भी लोगों से शांति की अपील करते रहें SP बिश्नोई सहाब, देखें वायरल वीडियो

दंगाइयों का पत्थर खाने के बाद भी लोगों से शांति की अपील करते रहें SP बिश्नोई सहाब, देखें वायरल वीडियो

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार (24 नवंबर, 2024) को जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव किया गया। देखते ही देखते इस हिंसा ने काफी उग्र रूप ले लिया।

उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और शांति स्थापित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। संभल में हुए इस बवाल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो संभल के एसपी कृष्ण कुमार का वायरल हो रहा है। जिसमें वह भारी पुलिस बल के साथ भीड़ को समझाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार लाउडस्पीकर पर उपद्रवियों को संबोधित करते सुने जा सकते हैं।

संभल एसपी ने मुस्लिम युवाओं से की ये अपील

संभल हिंसा के दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार सामने मौजूद भीड़ से कहते नजर आ रहे हैं कि, 'इन नेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद मत करो। वायरल हो रहे इस वीडियो में संभल एसपी दोबारा मुस्लिम युवकों से ये अपील करते हुए नजर आते हैं कि, अपने नेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद मत करो।' इस दौरान सामने मौजूद भीड़ पुलिसकर्मियों पर पथराव करती है।

एसपी ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने की कही बात

एसपी संभल का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया से बात करते हुए एसपी संभल ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की है, पुलिसकर्मियों पर पथराव और फायरिंग की है, उन सभी लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।' संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, 'इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, मेरे अपने गनर की पीठ में चोट आई है। मुझे भी पैर में चोट आई है।' उन्होंने आगे कहा, 'मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।'

क्या है इसके पीछे की वजह?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कैलादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी ऋषिराज गिरी महाराज ने दावा किया है कि संभल की जामा मस्जिद कथित तौर पर हरिहर मंदिर है। ऋषिराज गिरी महाराज ने इसे लेकर सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वे की मांग की थी। इस याचिका पर कोर्ट ने सात दिन के भीतर सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा था। इसी सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर रविवार सुबह टीम सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंची। सर्वे टीम को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे का काम सुचारू रूप से चल रहा था। इसी बीच मस्जिद के बाहर पहुंची भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साभार आईएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/AmiSri/status/1860717949721436257?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने