आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार स्थित शिव मंदिर के पास बीती रात लगभग 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से स्विफ्ट कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर निवासी बाबूलाल जायसवाल, गुलाब जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव और राधेश्याम यादव अपनी स्विफ्ट कार से बिलरियागंज स्थित मित्र सरवन की माता की तेरहवीं भोज शामिल होने के लिए गए थे। लौट कर वह लोग एक मरीज देखने के लिए मुख्यालय स्थित एक अस्पताल जा रहे थे।
इस दौरान पटवध सरैयां स्थित शिव मंदिर के पास कार सामने से जा रही ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर तेज होने के कारण कार ट्रक में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घसीटती हुई चली गई।
ट्रक चालक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने ट्रक को रोक कर कार को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सूचना पर पहुंची बिलरियागंज पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर ट्रक के पीछे से कार को बाहर निकलवाया।
चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सुनील श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राधेश्याम यादव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें