मेडिकल स्टोर पर जांच करने पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगी 50 हजार की रिश्वत,वीडियो वायरल होने पर DM ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

मेडिकल स्टोर पर जांच करने पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगी 50 हजार की रिश्वत,वीडियो वायरल होने पर DM ने किया सस्पेंड, देखें वीडियो

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में घुसखोर ड्रग इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. डीएम शामली की रिपोर्ट पर यह एक्शन हुआ है. रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय को सस्पेंड किया गया है.

दरअसल, दो दिन पहले ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय का घूस मांगने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें निधि एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची थी और जांच में अनियमित्ता मिलने पर कार्रवाई की बात करते हुए मेडिकल संचालक पर एफआईआर कराने की धमकी दी थी.

हैरानी की बात तो यह है कि महिला अफसर ने कार्रवाई ना करने की वजाय मेडिकल संचालक से 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. ड्रग इंस्पेक्टर का रिश्वत मांगने का वीडियो पास मे खड़े उसके पर्सनल अस्सिटेंट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था और बाद मे इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो मे घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर की पूरी करतूत कैद हो गयी. वीडियो में मेडिकल संचालक 25 से 30 हजार रुपए देने की बात कहता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन ड्रग इंस्पेक्टर 50 हजार रुपए की मांग कर रही थी.

जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल संचालक को कानून का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया और मेडिकल संचालक के लाइसेंस को रद्द करने और उस पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देने लगी. ड्रग इंस्पेक्टर निधि ने मेडिकल संचालक को कड़े लहजे में यह भी कहा कि वो उसके साथ बनिया गिरी ना करे. दिमाग खराब करने की जरूरत नहीं है जल्द से जल्द पैसो का इंतजाम करें.

जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक के मुताबिक, उसकी डिमांड को पूरा कराया गया. जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर निधि चर्चाओं में आ गयी और अब डीएम शामली अरविन्द कुमार सिंह की रिपोर्ट पर बड़ा एक्शन हुआ और महिला अफसर निधि पांडेय को निलंबित कर दिया गया है. वहीं डीएम अरविंद कुमार सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो के बाद मेरे और मेरी टीम के द्वारा जांच की गई है. जांच में महिला अफसर दोषी पाई गई. जिसके आधार पर इसे तुरंत निलंबित कर दिया गया है. साभार न्यूज 18.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/AmitNews24BAG/status/1872890645582397510?s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने