मुरादाबाद। जिले में लिव-इन पार्टनर अंजलि उर्फ़ आकांक्षा की हत्या के मामले में पुलिस ने बीकॉम के छात्र मोहित सैनी और उसके दोस्त ओमकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, मोहित ने हत्या के पीछे का कारण अंजलि की कथित बेवफाई बताया।
मामले का खुलासा
पुलिस पूछताछ में मोहित ने बताया कि अंजलि, जो उसके साथ पिछले दो साल से लिव-इन में रह रही थी, अपने पहले पति सद्दाम के संपर्क में थी। यही नहीं, उससे पहले अंजलि ने काशीपुर के शोयब से विवाह किया था और उसकी एक बेटी भी थी। मोहित ने दावा किया कि अंजलि ने यह तथ्य उससे छिपाया था।
घातक साजिश और हत्या
मोहित ने अपने दोस्त ओमकार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। दोनों ने पहले अंजलि को शराब पिलाई और फिर उस्तरे से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अंजलि और मोहित के अवैध संबंध उस समय शुरू हुए थे, जब अंजलि और उसके पहले पति सद्दाम ने मोहित के घर पर किराए पर रहना शुरू किया था।
मोहित की नाराजगी का कारण
11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान अंजलि और मोहित की नजदीकियां बढ़ीं। बाद में अंजलि ने सद्दाम से रिश्ता तोड़कर मोहित के साथ रहना शुरू कर दिया। लेकिन हाल ही में अंजलि के फिर से सद्दाम के संपर्क में आने से मोहित आहत हुआ और उसने हत्या की योजना बनाई।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहित और ओमकार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस घटना ने मुरादाबाद में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है, और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। साभार आरडी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें